Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें कृष्णानंद राय की क्यों काटी गई थी चुटिया, मुख्तार अंसारी ने किस से बोला था ‘जय श्री राम’?

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें कथित तौर पर मुख्तार अंसारी जय श्री राम बोलता हुआ सुनाई दे रहा है। इसके साथ ही किसी की चुटिया काटने की भी चर्चा है।

आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने इस ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ऑडियो 2005 का है, जब पुलिस ने इसे इंटरसेप्ट किया था। यह ऑडियो तब का है जब बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय पर राकेश पांडे और मुन्ना बजरंगी गोलियां बरसा रहे थे। एक-एक आदमी को सौ-सौ गोलियां मारी गई थीं।

रिया चक्रवर्ती ने मीडिया पर लगाया ‘फैसला’ करने का आरोप, नई याचिका दायर

मुख्तार अंसारी ने फैजाबाद जेल में बंद अजय सिंह से बातचीत में जिक्र करते हुए “जय श्री राम” बोला था। दरअसल, जय श्री राम कृष्णानंद राय का कैचवर्ड था। जिसे वह हमेशा इस्तेमाल करते थे। अजय सिंह को बताते हुए मुख्तार अंसारी ने कृष्णानंद राय का काम तमाम हो जाने पर “जय श्री राम” कहा था। साथ ही यह भी चर्चा है कि कृष्णानंद राय की मौत के बाद उनकी चुटिया काटी गई थी। वह हमेशा चुटिया रखा करते थे और बाद में यह चुटिया मुख्तार अंसारी को भेंट की गई थी।

अमिताभ यश ने कहा कि सिर्फ एक यही मामला नहीं बल्कि राकेश पांडे कई मामलों में पुलिस पर गोलियां चलाने का आरोपी रहा है। कृष्णानंद राय के साथ चल रहे पुलिसवालों के शरीर में 100 गोलियां उतारी गई थी। ये सही है कि उसे लोअर कोर्ट से इस मामले में बरी कर दिया गया था, लेकिन यह मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है।

आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा बासुकीनाथ मंदिर का पट

पिछले कुछ महीने से राकेश पांडे लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई थी और वह एनकाउंटर में मारा गया। उनके पिता ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं।

वर्ष 2005 में जब बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय पर गोलियां बरस रही थीं, तब मुख्तार अंसारी और फैजाबाद जेल में बंद अजय सिंह के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो अब सामने आया है। इस ऑडियो को लेकर आईजी एसटीएफ से आजतक ने खास बातचीत की। उसी बातचीत के दौरान आईजी अमिताभ यश ने इस ऑडियो के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version