Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें नाग पंचमी पर क्यों होती है सांपों की पूजा

धर्म डेस्क। हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 13 अगस्त को है। यह पर्व पूरे देश में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाग पंचमी के दिन नाग की पूजा करने से कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। आइए जानते हैं नाग पंचमी पर्व का महत्व और कुछ इनसे जुड़ी मान्यताएं….

उज्जैन में मौजूद एक मात्र नागचंद्रेश्वर मंदिर है जोकि साल में सिर्फ एक दिन नाग पंचमी के दिन ही खुलता है। इस मंदिर में नागचंद्रेश्वर की दुर्लभ प्रतिमा है। नागदेव की पूजा सिर्फ नाग पंचमी पर ही करने का विशेष महत्व है।

नाग पंचमी मनाए जाने के पीछे की कथा

मान्यता है कि नाग पंचमी की तिथि पर ही भगवान कृष्ण ने गोकुलवासियों को कालिया नाग से रक्षा की थी। कालिया नाग पर भगवान कृष्णा की विजय के बाद इस दिन को नाग पंचमी के रूप में श्रद्धा भक्ति से मनाया जाता है।

Exit mobile version