Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें 11वीं सदी में बने किले को बचने की क्यों हो रही तैयारी

ch teau de virtuel

चैते दि वरतुएल

लाइफ़स्टाइल डेस्क। फ्रांसीसी क्रांति में बचने वाला एक ऐतिहासिक किला बिक्री के लिए उपलब्ध है। रियल इस्टेट एजेंसी ‘पैट्रिस बेसे’ पर ‘चैते दि वरतुएल’ को 33 लाख डॉलर (करीब 2475 लाख रुपये) में बेचने की पेशकश की गई है। किले में मौजूद फर्नीचर, झूमर सहित अन्य वस्तुएं भी खरीदार की हो जाएंगी।

एजेंसी के मुताबिक बीते एक हजार वर्ष में यह किला ढेरों ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह बन चुका है। इस दौरान इसे काफी नुकसान भी पहुंचा। हालांकि, कई दौर के मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्यों के चलते यह शानदार अवस्था में है। पूरे किले को केंद्रीय ऊष्मा प्रणाली से जोड़ा गया है, ताकि सर्दियों में इसमें रहने वालों को कोई असुविधा न हो। स्वास्थ्य में गिरावट और उचित पर्यवेक्षक न मिलने के कारण रोशेफेकॉल्द परिवार ने किले को बेचने का फैसला किया है।

शैरेत नदी के तट पर स्थित ‘चैते दि वरतुएल’ सौ एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। राजधानी पेरिस से दो घंटे का रेल सफर कर इस किले तक पहुंचा जा सकता है। वी-आकार के इस किले में 14 आलीशान बेडरूम हैं। हर बेडरूम से बाथरूम जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version