Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेदर कारोबारी के घर नौकर ने भाई संग मिलकर पार किए थे 40 लाख जेवरात

steal

Steal

कानपुर। थाना स्वरूप नगर में लेदर कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी (stolen ) की घटना का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है। घर पर काम करने वाले नौकर ने ही भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके 40 लाख रुपये कीमत के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक स्वरूप नगर के सेवन बंग्लो निवासी विराज कोहली लेदर कारोबारी हैं। विराज ने स्वरूप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पत्नी के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने घर में काम करने वाले नौकर और विश्व बैंक बर्रा निवासी मोहित पाल पर शक जताया था। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना के खुलासे के लिये विशेष टीम को गठित किया था।

डीसीपी पश्चिम की टीम ने घटना में 23 वर्षीय मोहित को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने घटना कबूल कर ली। उसने बताया है कि घटना से कुछ दिनों पहले जब विराज की पत्नी खुशबू जेवर निकाल रही थी तो उस समय वह कमरे में सफाई कर रहा था। उसकी नजर गहनों पर पड़ी चुपचाप गहनों की फोटो मोबाइल में ली। इसके बाद फोटो अपने दोस्त नीरज को सभी फोटो भेज दी। इस पर नीरज ने उसे गहने असली होने और कीमत लाखों में होने की जानकारी दी। मोहित ने बताया कि एक मार्च को खुशबू से अलमारी के लाकर की चाबी बेड पर छूट गई। उसने देखा कि कमरे में कोई नहीं है तो चाबी लेकर अलमारी का लॉकर खोला और सभी गहने चुराने के बाद चाबी वहीं रख दी।

उसके बाद रात 11 बजे अपने भाई रोहित पाल को अपने मोबाइल फोन से व्हाट एप काल करके विराज कोहली के घर पर समय साढ़े दस से ग्यारह बजे रात्रि में बुलाया था। मेरा भाई विराज कोहली के घर पर आया। मैंने मौका देख कर कि आस पास कोई नहीं है और गार्ड भी सो रहा था और कूड़ा फैंकने के बहाने नीचे आया और कुसन के कवर में रखे सारे गहनों के बारे में बता कर उसको दे दिये थे और अपने भाई से बताया था इनके बारे में किसी को कुछ मत बताना जब हम यहां से घर पर आयेंगे तो इस सारे जेवर को बेचकर अपने घर पर सारा काम करेंगे। इसके बाद मेरा भाई रोहित पाल कुसन कवर में रखा सारा गहना लेकर वहां से अपने घर चला गया था।

डीसीपी पश्चिम ने पुलिस लाइन में चोरी की खुलासा करते हुए बताया कि मोहित पाल पहले दुबई में काम करता था। कोविड के समय उसकी नौकरी छूट गयी और वह कानपुर वापस आ गया। जिसके बाद उसने विराज कोहली के घर पर नौकर के रूप में नौकरी करने लगा। डीसीपी पश्चिम पुलिस ने मोहित व उसके भाई रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हीरे का हार, हीरे की ईयर रिंग, हीरे के झुमके, हीरे की अंगूठी, हीरे की चूड़ियां, हीरे का ब्रेसलेट, चांदी की दो कटोरी चम्मच प्लेट बरामद कर लिया गया है। जेवरों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। अभियुक्तों को जेल भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अजय कुमार सिंह, उ0नि0 जयवीर सिंह,व0उ0नि0 गणेश तिवारी, उ0नि0 यूटी अनिल कुमार, उ0नि0 यूटी अजय कुमार, उ0नि0 यूटी रोहित कुमार, का0 शीतांश गंगवार, म0का0 अनामिका शामिल रहे।

Exit mobile version