लखनऊ। पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) ने होली (Holi) और आगामी पर्व को लेकर सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी (Leave) पर 16 से 20 मार्च तक रोक लगा दी है।
पुलिस महानिदेशक की ओर से सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस कप्तान, पुलिस कमिश्नर को एक पत्र जारी कर आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि 16 मार्च यानि की बुधवार से 20 मार्च तक कोई भी पुलिसकर्मी व अधिकारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे।
सुरक्षा इंतजाम के बीच मनायी जायेगी होली और शबे बरात
होली पर्व व सब ए बारात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर जरुरत पड़ने पर कोई भी पुलिस कर्मी अवकाश लेना चाहता है तो ठोस वजह बताकर अपने वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।