बेरूत। लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार शाम को हुए एक भीषण विस्फोट में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गयी जबकि 2750 से अधिक लोग घायल हो गये। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने यह जानकारी दी।
स्थानीय टेलीविजन न्यूज चैनलों के मुताबिक श्री हसन ने कहा, “ प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस भीषण धमाके में 50 लोगों की मौत हुई है जबकि 2750 से अधिक लोग घायल हो गये।”
इससे पहले लेबनान के गृह मंत्री मोहम्मद फहमी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका कोई हमला था अथवा बेरूत पोत में रसायनों के एकत्र वाली जगह के कारण हुआ। बेरूत का पोत ऐसी जगह है जहां विस्फोटकों का भंडारण किया जाता है।
आस्था के समंदर में गोते लगाती राम नगरी, 50 स्थानों पर जलाए गए 3.51 लाख दिये
लेबनान की रेड क्रॉस और नागरिक सुरक्षा से जुड़ी टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है।
Huge explosion in Lebanon’s capital Beirut. More details awaited. https://t.co/JfnWyUhDuN pic.twitter.com/YRnqOibfpY
— ANI (@ANI) August 4, 2020
स्थानीय अस्पतालों ने इस धमाके में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों से रक्त दान करने की अपील की है।
बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
2 big explosions heard in Central Beirut this evening. Everyone is advised to stay calm. Any Indian community member in need of any help, may contact our Help Line. @MEAIndia @SecySanjay pic.twitter.com/xWlgU8WdNB
— India in Lebanon (@IndiaInLebanon) August 4, 2020
दूतावास ने कहा, ”किसी भी भारतीय समुदाय के सदस्य को किसी भी मदद की आवश्यकता हो, हमारी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.” हेल्पलाइन नंबर है- 01741270, 01735922, 01738418।