Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेबनान विस्फोट : बेरूत पोत के निदेशक समेत 16 गिरफ्तार, अब तक 149 लोगों की मौत

लेबनान विस्फोट

लेबनान विस्फोट : बेरूत पोत के निदेशक समेत 16 गिरफ्तार, अब तक 149 लोगों की मौत

दोहा। लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर हुए विस्फोट के मामले में पोत के निदेशक हसन कोरायतेम समेत कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एलबीसी रेडियो प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

लेबनान : बेरूत में भीषण विस्फोट में 50 की मौत, 2750 से अधिक घायल

कोरायतेम के मुताबिक उसे पोत में भारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने की जानकारी थी लेकिन इसके खतरे को लेकर वह अनजान था।

लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार शाम को हुए भीषण विस्फोट में अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5000 से अधिक घायल हुए हैं। लेबनान के अधिकारियों ने कहा है कि पोत पर यह भीषण धमाका 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण हुआ था, जो असुरक्षित तरीके से पोत के एक गोदाम में रखा गया था।

Exit mobile version