Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंदोलन में वामपंथियों की घुसपैठ, केंद्र पर भड़के सुखबीर सिंह बादल

badal

badal

नई दिल्ली। किसान आंदोलन में वामपंथियों और माओवादियों की घुसपैठ के बयानों पर राजनीति गरमा गई है। पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि  किसान संगठनों को खालिस्तानियों और राजनीतिक दलों की संज्ञा देकर आंदोलन को बदनाम किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आंदोलन के  माओवादियों और वामपंथियों के हाथों में चले जाने की बात कही थी। इस पर किसान संगठनों ने कहा कि अगर ऐसा है तो केंद्र उन लोगों को सलाखों के पीछे डाल दे।

यहां जानें Scorpio के बेस मॉडल की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में सबकुछ

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहयोगी और पंजाब के प्रमुख राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल ने भी इस पर नाराजगी जताई है। अगर कोई केंद्र से असहमत है तो वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं। बादल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे बयान देने वाले मंत्रियों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हम केंद्र के इस रवैये और ऐसे बयानों की निंदा करते हैं। केंद्र किसानों की बात सुनने के बजाय उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।

इलेक्ट्रानिक्स निर्माण के हब के तौर पर बन रही है यूपी की पहचान

जब किसान कृषि कानून नहीं चाहते तो केंद्र क्यों नहीं मान रहा। मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि वे किसानों की बात सुनें। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि अगर खुफिया एजेंसियों को लगता है कि कोई प्रतिबंधित लोग हमारे बीच घूम रहे हैं, तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल दें। हमें ऐसा कोई व्यक्ति यहां नहीं मिला।

Exit mobile version