Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव में वाम दलों का 18 सीटों पर बेहतर प्रदर्शन, कन्हैया की रैलियों का दिखा असर

बिहार चुनाव Bihar election

बिहार चुनाव

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में वाम दल अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उनके उम्मीदवार 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल तीन प्रमुख वाम दलों- भाकपा (माले), भाकपा और माकपा- ने कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा। भाकपा (माले) ने 19, भाकपा ने छह और माकपा ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा। खास बात यह है कि कन्हैया कुमार की रैलियों का असर वामदलों की सफलता में दिख रहा है।

रायबरेली : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, दस-दस हजार के दो इनामी गिरफ्तार

पिछले विधानसभा चुनाव में इन तीनों दलों में से सिर्फ भाकपा(माले) को तीन सीटें मिली थीं। साल 2010 में भाकपा सिर्फ एक सीट जीती थी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भाकपा (माले) 12 और भाकपा एवं माकपा तीन-तीन सीटों पर आगे हैं।

पीएम स्वनिधि योजना महिला सशक्तिकरण की अहम कड़ी : आशुतोष टंडन

भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारी बढ़त उम्मीद के मुताबिक हैं तथा हम तीन और सीटों की आशा कर रहे हैं। यह अलग तरह का चुनाव था। एक तरह से जनांदोलन था। हमने नौजवानों, छात्र नेताओं, किसानों के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया। ऐसा सफल होता दिख रहा है।

Exit mobile version