उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उन्हें कानूनी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने महिला बंदियों से उनकी परेशानियां व विधिक समस्याओं के बारे में जानकारियां ली। सचिव ने महिलाओं को उनके अधिकारों व विधिक प्रावधानों की जानकारियां दी गयी।
रमेश पोखरियाल : विरोध के बावजूद आयोजित हुई कालेजों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
जिला कारागार में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी हैं जिसमें किसी भी महिला बंदी को यदि कोई समस्या हो तो वह लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से विधिक सहायता ले सकती हैं।
किसी भी महिला बंदी के पास यदि अधिवक्ता की सुविधा न हो तो उसकी पैरवी के लिए उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान करेगा । सचिव ने कहा कि कोई ऐसा बंदी नहीं हैं जिसको विधिक सहायता की जरूरत हो और उसे विधिक सहायता प्रदान न की गयी हो ।