Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए दिग्गज बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर

david warner

डेविड वार्नर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां उसे वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज के बाद अब चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।  ICC ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की है।

डेविड वाॅर्नर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद वाॅर्नर तीसरा वनडे मैच भी नहीं खेल पाए थे। वह टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नही थे। वाॅर्नर की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कौन ओपनिंग करेगा यह साफ नहीं हो पाया है।

टी20 सीरीज में संजू सैमसन के प्रदर्शन से मोहम्मद कैफ हुए नाराज

34 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज वार्नर ने कहा, ‘वह चोट से तेजी से उबर रहे हैं। लेकिन वह खुद की तसल्ली के 100 प्रतिशत फीट होने के बाद ही टीम कि हिस्सा होना चाहेंगे। ताकि वह विकेटों के बीच अच्छी दौड़ लगा सकूं। आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने भी वाॅर्नर के जल्दी फिट होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वह मेलबर्न टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ वाॅर्नर के बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Exit mobile version