Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिग्गज टीवी और फिल्म एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर का कोरोना के चलते निधन

Ashalata Wabgaonkar Died

आशालता वाबगांवकर की मौत

नई दिल्ली| दिग्गज टीवी और फिल्म एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर का मंगलवार सुबह को निधन हो गया। वह 79 साल की थीं। कुछ दिनों पहले उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इलाज के लिए वह सतारा ( महाराष्ट्र) के एक हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं, जहां पर उन्होंने अंतिम सास ली।

पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैप पॉलिसी कराने का लाभ देना होगा कंपनियों को

रिपोर्ट की मानें तो आशालता सतारा में मराठी टीवी सीरियल आई कालूबाई के लिए शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान आशालता समेत सीरियल के 20 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल टीम के तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार, आशालता का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा।

फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर एक्शन में योगी सरकार, इन हस्तियों संग हुई बैठक

बता दें कि आशालता ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। शुरू में वह मराठी और कोंकणी प्ले किया करती थीं। उन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था। आशालता ने बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराये से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अंकुश, आहिस्ता-आहिस्ता, वो सात दिन, नमक हलाल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया था।

Exit mobile version