Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा सदस्यों के हंगामे के बीच यूपी विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित

यूपी विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित Legislative council

यूपी विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मुख्य विपक्षी दल सपा के सदस्याें के वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा काटा है। इस बीच आज सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बुधवार को सदन के कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरु होते ही सपा के सदस्य शोर-शराबा और नारेबाजी करते हुए वेल में आ गये। सभापति कुंवर मानवेन्द्र ने शाेर-शराबे के बीच विधाई कार्यों को निपटा कर प्रश्नों के जवाब देने के लिए संबंधित मंत्री को खड़ा कर दिया । इस दौरान बसपा और कांग्रेस के सदस्य भी अपनी सीट पर खड़े होकर सपा के समर्थन में दिखे।

यूपी में 24 घंटे में 131 नये कोरोना संक्रमित, ठीक हुए 203 : अमित मोहन प्रसाद

भारी हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। सपा के सदस्य वेल में धरने पर बैठ गये। उसके बाद स्थगन का समय आधे घंटे के लिए और बढ़ा दिया। बाद में सदन के स्थगन 15 मिनट के लिए और बढ़ा दिया ।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में बैठे सपा सदस्यों के सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। सभापति श्री सिंह ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Exit mobile version