Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधायक विजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, अगर मिली अवैध संपत्ति तो होगी जब्त

MKA vijay mishra

अगर मिली अवैध संपत्ति तो होगी जब्त

प्रयागराज। भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद सरकार ने अब संगम नगरी प्रयागराज में स्थित उसकी संपत्तियों की पड़ताल शुरू करा दी है। विजय मिश्रा और उसके परिवार की कई संपत्तियां प्रयागराज में हैं। इन संपत्तियों के बारे में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम से छानबीन कराई जा रही है।

ब्रेकअप का बदला लेने के लिए बना दिया गर्ल फ्रेंड की बहन का फेक अश्लील प्रोफाइल

प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि अगर इनमें से कुछ संपत्तियां अवैध तरीके से बनी मिली तो उसे जब्त किया जाएगा। इसके अलावा ये भी पता लगाया जा रहा है कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर 10 साल पहले रिमोट बम से हुए हमले में फरार रहने के बाद विजय मिश्रा की प्रयागराज में कुछ संपत्तियों को कुर्क किया गया था या नहीं।

वाराणसी में कोरोना के 164 नये मामले, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8506 पहुंचा

एसएसपी ने बताया कि संपत्तियों की पड़ताल सरकार के आदेश पर की जा रही है। अवैध संपत्तियों के साथ ही विजय मिश्रा और उसके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इन सभी का ब्योरा शासन को भेजा जाएगी। शासन के दिशा-निर्देशों के बाद ही आगे कोई कदम उठाया जाएगा।

प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार इन दिनों सूबे के जिन सफेदपोश माफियाओं पर शिकंजा कस रही है, उनमे भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्र भी शामिल हैं।

लखनऊ मेट्रो सुबह छह से रात 10 बजे तक चलेगी, स्मार्ट कार्ड या टोकन से कर सकेंगे सफर

विधायक विजय मिश्रा पर रिश्तेदारों की संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप हैं। पुलिस ने इस मामले में 7 अगस्त को विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस संबंध में रिश्तेदारों ने विधायक के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। बीते महीने मध्यप्रदेश के जिले के मालवा से विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Exit mobile version