Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच हजार रुपये की घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार

Bribe

Bribe

सुलतानपुर। जिले के बल्दीराय तहसील परिसर मे विजिलेंस टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया है।

बल्दीराय तहसील के दक्खिनवारा गांव के जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्रीवाल तीन तरफ बनी हुई थी। जबकि एक तरफ की बाउंड्रीवाल गांव वाले बनने नहीं दे रहे थे। उसी की नाप करवाने के लिये गांव की महिला प्रधान कमलेश यादव ने एसडीएम बल्दीराय से सितम्बर माह में अनुरोध किया था। एसडीएम ने लेखपाल कमलेश सरोज को स्कूल की बाउंड्रीवाल नापने के लिये निर्देशित किया था।

इसके बाद भी भ्रष्ट लेखपाल कमलेश सरोज ग्राम प्रधान कमलेश यादव से नाप के लिये पांच हजार रुपये मांग रहा था। महिला प्रधान सरकारी कार्य की दुहाई दे रही थी। लेकिन भ्रष्टाचार में डूब चुके कमलेश बिना पैसे लिये नाप करने को तैयार नहीं था। परेशान ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की।

टीम ने योजना के तहत फील्ड सजाई और बल्दीराय तहसील परिसर पहुंची। जैसे ही लेखपाल ने पैसे लिये वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और घसीट कर तहसील से ले गई।

इस गिरफ्तारी को लेकर राजस्व कर्मी एक बारगी तो उग्र हो उठे, जब उन्हें जानकारी हुई कि एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है तो सभी शांत हो गए।

Exit mobile version