उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने एक लेखपाल को 15 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
संगठन की टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव के अनुसार नरही क्षेत्र के कोटवां नारायणपुर निवासी किसान अजेश कुमार राय की एक जमीन विश्वंभर पार मौजे में है। इलाकाई लेखपाल पूरन सिंह उसी जमीन में स्वामित्व योजना का सर्वे कर रहा था, ताकि वहां पंचायत भवन बन सके।
इसका प्रतिकार अजेश राय ने किया तो लेखपाल ने रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने का दिन समय और स्थान मुकर्रर भी हो गया। इसकी सूचना श्री राय ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम को पहले ही दे दी थी।
आगरा मर्डर केस: भाई निकला मां-बच्चों का कातिल, हत्या के बाद की थी लूटपाट
उन्होंने बताया कि योजना के तहत मंगलवार को अजेश राय ने हनुमानगंज चट्टी पर स्थित एक जन सेवा केंद्र पर लेखपाल को जैसे ही 15000 रूपये रिश्वत के दी,तभी उसे एंटी करप्शन की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लेखपाल को सुखपुरा पुलिस को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।