Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

18 हजार की किसान से घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

bribe

bribe

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वाराणसी की भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने केराकत तहसील में तैनात लेखपाल किसान से किसी काम की एवज में 18 हजार रुपए रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में गुरुवार को जौनपुर के जलालपुर इलाके में केराकत तहसील के तहत सोहनी गांव के लेखपाल अमीन खान ने शंकर मौर्य नामक काश्तकार से रिपोर्ट लगवाने के नाम पर 18 हजार रुपये घूस की मांग की थी। किसान ने इस की शिकाय संगठन की वाराणसी टीम को की थी।

25 हजार के इनामी अपराधी राम सागर यादव उर्फ बजरंगी को एसटीएफ ने दबोचा

उन्होंने बताया कि गुरुवार अपराहन साढ़े तीन बजे लेखपाल अमीन खान इलाके में छातीडीह गांव में पैमाइश कर रहा था। उसी समय किसान शंकर मौर्य ने उसे रिपोर्ट लगाने के लिए जैसे ही 18 हजार रुपए दिए उसी समय संगठन की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जलालपुर थाने में लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।

गिरफ्तार लेखपाल को शुक्रवार को वाराणसी अदालत में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version