Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट से कर्जदाताओं ने मांगी स्पेक्ट्रम बिक्री की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट supreme court

सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली| आरकॉम के लिए भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाली ऋणदाताओं की समिति ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि अगर कंपनी के स्पेक्ट्रम की बिक्री की अनुमति नहीं मिली तो यह दूरसंचार कंपनी परिसमापन में चली जाएगी और इससे किसी का भला नहीं होगा।

केंद्र सरकार न्यूनतम मजदूरी की ऊपरी सीमा तय करने पर करेगी विचार

न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति एम.आर शाह की पीठ से आरकॉम के लिए ऋणदाताओं की समिति और रिलायंस जिओ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि बैंक और दूरसंचार विभाग दोनों ही जनता के पैसे की अदायगी की मांग कर रहे हैं।

दो ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू बनने वाली ऐपल पहली अमेरिकी कंपनी

करीब दो घंटे की सुनवाई के दौरान साल्वे ने पीठ से कहा कि दूरसंचार विभाग की सहमति के बगैर स्पेक्ट्रम बेचने का सवाल ही पैदा नहीं होता है और अगर समाधान केआवेदक कहते हैं कि योजना में स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल के अधिकार बेचना भी शामिल है तो यह दूरसंचार विभाग की मंजूरी से ही होगा।

Exit mobile version