Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंगलवार को पैसा उधार देना और लेना नहीं चाहिए, बिगड़ जाते है आपसी संबंध

Hanuman

Hanuman

मंगलवार (Tuesday) का दिन हनुमान जी (Hanuman) को समर्पित किया गया है. इस दिन राम भक्त हनुमान की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से सारे रोग और कष्ट दूर हो जाते हैं. कहा जाता है कि कलयुग के देवता बजरंगबली आज भी पृथ्वी पर मौजूद हैं. उनकी कृपा जिस पर होती है उसकी सारी बलाएं टल जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है.

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार (According to Astrology) मंगलवार (Tuesday) का प्रतिनिधित्व मंगल ग्रह करता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जो इस दिन किए जाते हैं. इसके अलावा मंगलवार के दिन कई ऐसे काम भी हैं जिन्हें करने की मनाही होती है. उनमें से एक है इस दिन ना तो किसी को पैसा उधार देना चाहिए और ना ही किसी से उधार लेना चाहिए. इसके बारे में हमें बता रहें हैं भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिष आइए जानते हैं.

>> ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार (Tuesday) के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार नहीं देना चाहिए. यदि इस दिन किसी को उधार देते हैं तो वो पैसा वापस नहीं आता या फिर बड़ी ही कठिनाई से वापस आता है. वहीं यदि मंगलवार के दिन किसी से उधार ले लिया जाता है तो वो पैसा वापस देने में भी कई अड़चने आती हैं. इससे आपसी संबंध बिगड़ जाते हैं.

>> पंडित जी कहते हैं कि मंगलवार (Tuesday) के दिन धन संबंधी कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन कोई धारदार और नुकीली वस्तु नहीं खरीदना चाहिए. इससे घर में कलह होती है.

>> जो व्यक्ति मंगलवार (Tuesday) का व्रत करते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. फिर चाहे उस दिन फलाहार करें या भोजन दोनों समय ही नमक का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

>> ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार (Tuesday) के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचना चाहिए. यदि बहुत आवश्यक हो तो ही इस दिन गुड़ खाकर अपने घर से निकलें.

>> ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार (Tuesday) के दिन हवन करना भी अशुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन सफेद रंग या दूध से बनी मिठाई नहीं खरीदना चाहिए.

>> ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार (Tuesday) के दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से ज़िंदगी में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं.

Exit mobile version