Lenovo ने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन K13 Note को कंपनी ने लॉन्च किया है। फोन Moto G10 का एक रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे फरवरी में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था। Lenovo K13 Note क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स: Lenovo K13 Note की कीमतLenovo K13 Note के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत रूस में RUB 12,490 (लगभग 12,800 रुपये) रखी गई है। ये फोन अभी रूस में भी लॉन्च हुआ है। इस फोन को कंपनी ने ऑरोरा ग्रे और पर्ल सकुरा कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कब उपलब्ध होगा इसके के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
अब अपना पसंदीदा फोन iQOO 3 खरीदें सस्ते दामों में, जानिए कैसे
Lenovo K13 Note के स्पेसिफिकेशन्सडुअल नैनो सिम वाले लेनोवो K13 Note एंड्रॉयड 11 चलाता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Lenovo K13 Note में 5,000mAh की बैटरी है और Lenovo का कहना है कि यह एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक चल सकता है।