Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो नए वेरिएंट के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया नया गेमिंग फोन Legion 2 Pro

Lenovo launches new gaming phone Legion 2 Pro with two new variants

Lenovo launches new gaming phone Legion 2 Pro with two new variants

Lenovo ने अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन Legion 2 Pro के दो नए वेरियंट- 18जीबी+256 जीबी और 16जीबी+256 जीबी को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुए नए 18जीबी वाले वेरियंट की कीमत चीन में 4999 युआन (करीब 56,700 रुपये) और 16जीबी वाले वेरियंट की कीमत 4,499 युआन (करीब 51,000 रुपये) है। शुरुआत में कंपनी ने इस फोन को 16जीबी/18जीबी रैम ऑप्शन और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। आइए जानते हैं लेनोवो लीजन 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

लेनोवो लीजन 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशनलेनोवो के इस गेमिंग स्मार्टफोन में 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.92 इंच का सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है और यह 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में 720Hz का टच रिस्पॉन्स रेट दिया गया है।

Samsung ने लॉन्च की Galaxy F सीरीज, 5G नेट्वर्क को करेगा सपोर्ट

18जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर किया जा रहा है। हेवी गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए इसमें कंपनी लिक्विड कूलिंग के साथ दो फैन देती है। फोन के रियर में फोटोग्रफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के Omnivision प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 44 मेगापिक्सल का साइड पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

दमदार देमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस साउंड सपॉर्ट के साथ गेम मोड भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो दो यूएसबी-C पोर्ट और 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

 

Exit mobile version