उत्तर प्रदेश में बहराइच के बौंडी इलाके में सोमवार को घाघरा की कछार से तेंदुआ निकलकर आबादी की तरफ आ गया और कुछ लोगों पर हमला कर घायल कर दिया।
शोर-शराबा सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और हांका लगाया तब जाकर तेंदुआ भागा। ग्रामीणों ने हांका लगाते हुए तेंदुए को खदेड़ना शुरू किया तो तेंदुआ आबादी की तरफ आ गया। तेंदुआ निकलने की बात सुनकर हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे कोरोना संक्रमित, हुए होम आइसोलेट
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेंदुआ आबादी के पास लाही के खेत में मौजूद है। ग्रामीणों ने उसे घेर रखा है। तेंदुए आने की शोर-शराबा सुनकर पुलिस भी आ गई ।
पुलिस की सूचना पर वन विभाग के कैसरगंज रेंज के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।