Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में बाघ की दहशत के बीच इस इलाके में हुई तेंदुए की एंट्री

Leopard

Leopard

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहमान खेड़ा इलाके में पिछले 26 दिनों से बाघ की दहशत के बीच बख्शी की तालाब क्षेत्र में तेंदुए (Leopard) की एंट्री हो गई है। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज परिसर में मंगलवार शाम हॉकी खिलाड़ियों ने तेंदुए देखें।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ियों ने कॉलेज परिसर के VIP गेस्ट हाउस के तरणताल क्षेत्र में तेंदुए vको देखा। ऐसे में खिलाड़ियों ने सूचना कॉलेज प्रशासन को दी। इससे पहले 2 दिन पहले भी एक टेंट हाउस में कर्मचारी ने तेंदुआ देखा था।

स्पोर्ट्स कॉलेज प्रशासन ने तेंदुए (Leopard) के लगातार देखे जाने के बाद शुक्रवार को स्टाफ और छात्रावास के खिलाड़ियों को नोटिस जारी करकेसतर्क रहने के लिए कहा है। स्पोट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय सेठी ने बताया कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना जिला वन विभाग को दे दी गई है।

डीएफओ शीतांशु पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भेजी गई है, लेकिन परिसर में तेंदुआ के पगमार नहीं मिले सुरक्षा के दृष्टि से अगले 3 दिन के लिए टीम लगाई गई।

25 दिन से बाघ की दहशत में गांव वाले

रहमान खेड़ा इलाके में 25 दिन से बाघ की दहशत बरकरार है। बाघ ने बहता नाले के किनारे एक और नीलगाय का शिकार कर लिया। बाघ इसके पहले भी पांच जानवरों का शिकार कर चुका है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जमालपुर और शाहपुर गांव में शुक्रवार को बाघ की दहाड़ सुनकर खेतों में पानी लगा रहे किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला

लहसुन और सरसों के खेतों में मिले बाग के पदचिह्न की जांच में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हुई। डीएफओ शीतांशु पांडे की माने तो संस्थान में बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए 27 जगह पर ट्रैप कैमरे लगाए गए। थर्मल ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है। दुधवा टाइगर रिजर्व से एक ट्रांसपोर्टेशन पिंजरा भी मंगवाया गया है।

Exit mobile version