Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिहायशी क्षेत्र में तेंदुए की घुसपैठ, ग्रामीणों में दहशत व्याप्त, वन-विभाग की टीम मौके पर

Leopard

Leopard

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के संपतपुरवा में शनिवार को जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गांव में पहुंच गया। तेंदुए को देख ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

तेंदुए से सुरक्षा के लिए वन विभाग के साथ एसटीपीएफ के जवान लगाए गए हैं। खेत को चारो तरफ जाल से बांध दिया गया है। तेंदुआ धर्मपुर रेतिया गांव निवासी एक ग्रामीण के गेहूं के खेत में छिपा बैठा हुआ है।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्निया रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलहरिया के संपतपुरवा गांव में शनिवार को एक तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ गांव में टहलने लगा। तेंदुए को देखकर ग्रामीण सहम गए। एकत्रित ग्रामीणों ने हांका लगाया, लेकिन तेंदुआ पड़ोसी गांव धर्मपुर रेतिया में घुस गया।

थाना प्रभारी ने थाने में मनाया युवक का जन्मदिन, SSP ने किया लाइन हाजिर

वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि वन दरोगा मयंक पांडेय, पवन शुक्ला, अब्दुल सलाम, यमुना विश्वकर्मा के साथ एसटीपीएफ के मेजर गोविंद नारायण सिंह, जनार्दन यादव, मुरलीधर दीक्षित समेत अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वन रक्षक मोहर नाथ मिश्रा ने गांव तेंदुए के आने की पुष्टि की। इसके बाद वनकर्मियों ने गांव निवासी जय श्री के खेत के चारो तरफ जाल लगा दिया। जिससे तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके।

वहीं वनकर्मियों के साथ एसटीपीएफ की टीम सुरक्षा में मुस्तैद है। इस दौरान वन विभाग के विनोद मणि, शिवशंकर सिंह, राजेश सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

डीएफ ओयशवंत सिंह ने बताया कि संपतपुरवा गांव में एक ग्रामीण के खेत में तेंदुए के पहुंचने की सूचना मिली है। वन तथा एसटीपीएफ की टीम गश्त कर रही है। जाल से बाहर आते ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा। तेंदुए के साथ ग्रामीणों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

Exit mobile version