उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की रामगंगा के खादर में गन्ने के खेत में तेंदुए का शव मिला है जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सर पर लगी चोट लगना बताया गया है।
जिला वन अधिकारी (डीएफओ) भारत लाल ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी के गाँव लखनपुर के समीप छादा गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक गन्ने के खेत में तेंदुआ की शव को देखा और इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। तेंदुआ की उम्र लगभग एक वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भारतीय पशु चिकत्सा अनुसन्धान संस्थान भेजा गया।
प्रत्येक मानव उतना ही पावन है, जितना स्वयं भगवान : गीता प्रचारक अरूण चौबे
डीएफओ भारत लाल ने बताया कि किसी वाहन से टकराने से तेंदुए के सर में चोट लगी और वहां से लड़खड़ाकर गन्ने के खेत में जा कर गिर गया और उसकी मौत हो गयी।
भारतीय पशु चिकत्सा अनुसन्धान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक वन्य जंतु प्रभारी डा एम पावड़े ने बताया कि तेंदुए (लेपर्ड) की मौत खोपड़ी में चोट लगने से हुयी है। ग्रामीणों का कहना है कि रामगंगा खादर में शिकारी जंगली सूअरों का शिकार करते है और संभवत: जंगली सूअर के धोखे में उन्होने तेंदुए को कोई भारी चीज मारी है जिससे उसकी मौत हो गई।