Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नागरिकों को बेहतर जीवन प्रदान करने में हम सब सहायक हों : एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने प्रदेश के स्थानीय नगरीय निकायों में साफ-सफाई, सॉलिड एवं लिक्विड बेस्ट प्रबंधन तथा साफ पानी की आपूर्ति एवं अन्य कार्यों के सम्बंध में आज सभी नगर आयुक्तों से व्यक्तिगत रूप से बात कर इसके समुचित प्रबंध के निर्देश दिये।

उन्होंने (AK Sharma) विभागीय कार्यों के बारे में विशेष ध्यान देते हुए 24 घंटे सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिये, जिससे कि विभागीय कार्यों को जमीन पर उतारा जा सके।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने विशेष रूप से सफाई व्यवस्था के लिए निर्गत शासनादेश के अनुरूप प्रातः 05:00 से 08:00 बजे के बीच साफ-सफाई कराने डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा उठाने की व्यवस्था, गंदे नाले-नालियों की सफाई, कूड़ा-कचरा के ढेरों की सफाई के निर्देश दिये।

नगरीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : एके शर्मा

उन्होंने बरसाती पानी के समुचित निकास के लिए नाले-नालियों की सफाई कराने एवं गर्मी के चलते किसी भी प्रकार से मानव स्वास्थ्य को नुकसान न हो, इसके लिए पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सॉलिड एवं लिक्विड बेस्ट के निस्तारण की समुचित व्यवस्था और कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कार्यों की 24×7 घंटे मॉनीटरिंग करने के लिए स्थापित कण्ट्रोल रूम का लगातार सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।

विकास एवं प्रगति से ही नए भारत व नए प्रदेश का होगा निर्माण : एके शर्मा

नगर विकास मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप नागरिकों को बेहतर जीवन प्रदान करने में हम सब सहायक हों, हमारी कार्य संस्कृति से इस भावना को बल मिले। इसके लिए विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का सहयोग पाने के लिए उनसे संवाद स्थापित किया जाय और जनहित में उनके कार्यों की समीक्षा भी की जाय। प्रदेश के विकास एवं नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए यह दोनों कार्य अति आवश्यक हैं।

Exit mobile version