Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आइये जानते हैं 15 मार्च से किन राशियों पर होगी सूर्यदेव की कृपा

ज्योतिष शास्त्र

ज्योतिष शास्त्र

नई दिल्ली। सूर्य देव (Sun god) 15 मार्च को अपने मित्र की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, जब कोई ग्रह गोचर (planet transit) या राशि परिवर्तन करता है तो उसका सीधा प्रभाव मेष (Aries) से लेकर मीन राशि (Pisces) पर पड़ता है। कुछ राशि वालों के लिए राशि परिवर्तन शुभ रहता है और कुछ जातकों के लिए अशुभ रहता है।

सूर्य को मान(respect the sun) -सम्मान व प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है। सूर्य गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर सूर्य देव (Sun god) की विशेष कृपा रहती है।

141 दिन शनिदेव कुंभ राशि में रहेंगे वक्री, इन राशियों पर भी पड़ेगा असर

वृषभ (Taurus)– आपकी राशि के सूर्य देव (Sun god) 11वें भाव में गोचर करेंगे। जिसे इनकम का भाव कहा जाता है। इस दौरान आपकी इनकम में वृद्धि हो सकती है। आय के नए साधन बनेंगे। व्यापार में अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। यह समय किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए अच्छा है और इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। सूर्य गोचर के प्रभाव के आपके नए व्यवसायिक संबंध बनेंगे, जिसका भविष्य में आपको लाभ मिलेगा।

15 मार्च को सूर्य का कुंभ से मीन में जाने से किसे होगा लाभ

मिथुन (Gemini)– इस राशि के जातकों के लिए सूर्य देव (Sun god) उनके तीसरे भाव यानी प्रयास और शक्ति भाव के स्वामी हैं। साथ ही सूर्य का गोचर मिथुन राशि के दसवें यानी करियर भाव में होगा। इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। नौकरी में परिवर्तन के योग भी बनेंगे। कार्यशैली में सुधार आ सकता है। बॉस आपके काम की प्रशंसा कर सकते हैं।

कर्क (Cancer)– कर्क राशि वालों के लिए सूर्य देव (Sun god) दूसरे यानी धन भाव के स्वामी हैं। सूर्य का गोचर आपकी राशि के नौवें यानी भाग्य भाव में होगा। इसलिए इस अवधि में आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार में निवेश से भी लाभ होगा। कार्यस्थल पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और कोई नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।

धनु( (sagittarius) – धनु राशि वालों के लिएसूर्य देव (Sun god) राशि परिवर्तन लाभकारी रहेगा। सूर्यदेव आपकी राशि के नौवें भाव यानी भाग्य और कर्म स्थान के स्वामी हैं। वहीं सूर्य का गोचर आपकी राशि के चौथे यानी माता, सुख व संपत्ति भाव में होगा। इस दौरान आपको व्यापार में विशेष धन लाभ के योग बनेंगे। माता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है। इस अवधि में आप कोई वाहन खरीद सकते हैं।

Exit mobile version