श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) के सलाहकार फारूक खान (Farooq Khan ) ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें जम्मू-कश्मीर में एक प्रमुख राजनीतिक भूमिका मिल सकती है।
हाल ही में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां के बदले हालात के बारे में विस्तार से बताया था। मनोज सिन्हा ने कहा कि बदलाव की शुरुआत उसी दिन से हो गई जब वंचित लोगों को अधिकार मिलना शुरू हो गया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सतत विकास के लिए दिये चार नये मंत्र
उन्होंने कहा था कि आदिवासी समुदाय को खेती के लिए जमीन मिलने लगी। हमारे स्वीपर भाई बहन लोग स्वीपर के अलावा कोई काम नहीं कर सकते थे। जिन लोगों ने 70-72 साल तक मौलिक अधिकारों को खोया था, उन्हें उनका अधिकार मिलने लगा।