दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) पर एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने यमुना प्रदूषण को लेकर तंज कसा है। सूत्रों के मुताबिक, एलजी ने कहा कि आपको यमुना मैया का शाप लगा है। सरकार को यमुना की सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे। आतिशी से मुलाकात के दौरान एलजी सक्सेना (LG VK Saxena) ने वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कि एलजी सचिवालय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई पत्र लिखे हैं।
CM पद से इस्तीफा दे चुकी हैं आतिशी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सितंबर 2024 में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सीएम पद छोड़ दिया था। पार्टी ने आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाया था। अब चुनावी हार के बाद रविवार को आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
तिरुपति लड्डू विवाद में SIT का बड़ा खुलासा, CBI ने 4 को किया गिरफ्तार
हालांकि, नई सरकार के गठन तक वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करती रहेंगी। सबसे बड़ी बात है कि इस चुनाव में आतिशी AAP के उन गिने-चुने बड़े नेताओं में शामिल हैं, जो बीजेपी की आंधी में अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं।