Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

LIC AO मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

LIC

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO जनरलिस्ट) के पद के लिए मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एलआईसी एएओ भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट lic.india.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा।

LIC AAO फरवरी के तीसरे सप्ताह में हुई थी परीक्षा

बता दें कि 17 फरवरी से 20 फरवरी, 2023 के बीच एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट) – 31वीं बैच के तहत 300 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का ही मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

एलआईसी एएओ मेन्स परीक्षा 18 मार्च, 2023 को आयोजित होने वाली है। एलआईसी एएओ मेन्स एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, केंद्र विवरण और अन्य शामिल होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने एलआईसी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 2023 को परीक्षा केंद्र पर एक वैध आईडी प्रूफ के साथ ले जाना अनिवार्य है।

LIC AAO Mains Admit Card करें डाउनलोड

उम्मीदवार सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध एलआईसी एएओ मेन्स कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।

अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

डाक विभाग में निकली भर्ती, 10वीं पास को मिलेगी इतनी सैलरी

एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Exit mobile version