Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों के सिर पर पड़ गई है जूं, ये नुस्खा खत्म कर देगा समस्या

Lice

lice

बच्चे जब स्कूल जाना शुरू करते हैं तो उनकी साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। अक्सर स्कूल जाने वाले बच्चे ढेर सारे बच्चों के संपंर्क में आते हैं और उनके सिर पर जूं (Lice) पड़ जाती है। जूं बच्चों के सिर से न्यूट्रिशन निकाल लेती है और खून चूसती है। साथ ही बहुत तेजी से अंडे देकर जनसंख्या बढ़ा देती है। यहीं नहीं जूं ट्रैवल भी तेजी से करती हैं और कपड़े, कंघी, तौलिया, बिस्तर के सहारे एक से दूसरे के सिर में चढ़ जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे के सिर से जूं (Lice)  को खत्म किया जाए। इस काम में कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।

केमिकल वाले शैंपू कर सकते हैं नुकसान

दरअसल, बच्चों के सिर से जूं (Lice) भगाने के लिए केमिकल वाले शैंपू आते हैं। लेकिन इन्हें स्कैल्प पर लगाने से बच्चों की नाजुक स्किन और आंखों पर बुरा असर पड़ने का डर रहता है। ऐसे में होम रेमेडीज सेफ और इफेक्टिव हो सकते हैं।

जूं (Lice)  भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

जावेद हबीब ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बालों से जूं (Lice) भगाने का तरीका बताया था। शरीफा के बीजों को सुखाकर नारियल के तेल में पीस लें। इस पेस्ट को ब्रश की मदद से बच्चों के बालों की स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो दें। सप्ताह में दो से तीन बार इस पेस्ट को लगाएं। जल्दी ही जूं से छुटकारा मिल जाएगा।

ऑलिव ऑयल और टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल की 8-10 बूंदों को ऑलिव ऑयल में मिलाकर रात को बालों पर लगाएं। सुबह उठते ही पतले कंघी से बालों को साफ करें। सारी मरी हुई जूं (Lice)  बाहर आ जाएंगी।

नीम का तेल दिखा सकता है असर

नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। नीम के तेल को सिर पर लगाकर छोड़ दें और अगले दिन शैंपू करके बालों को जूं कंघी से साफ करें। इससे सारी जूं आसानी से बाहर निकल जाएंगी। अगर घरेलू नुस्खों को आजमाने के बाद भी जूं (Lice) खत्म नहीं हो रही तो बच्चे के लिए डॉक्टर से मिलकर असरदार दवा जरूर दें।

Exit mobile version