फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में शनिवार को कायमगंज , अमृतपुर तथा फर्रुखाबाद तहसीलों के 38 बीज दुकानों पर छापामारी की गई।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित संयुक्त छापामारी अधिकारियों की टीम द्वारा अचानक मारे गए छापों में नवाबगंज कस्बे के गुप्ता बीज भंडार अचरा रोड वं कायमगंज के राजन बीज एजेंसी,व नवाबगंज के काव्या कृषि सेवा केंद्र,व कायमगंज के कृष्णा ट्रेडर्स रेलवे रोड तथा नवाबगंज के विजय खाद भंडार के बिना किसी सूचना के बंद पाए जाने पर तत्कालिक प्रभाव से पांचों के लाइसेंस निलंबित (Suspended) कर दिए गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उम्मरपुर प्रतिज्ञा खाद भंडार,केएस बीज भंडार नवाबगंज,गुप्ता बीज भंडार मोहम्मदाबाद तथा हर्ष खाद एवं बीज भंडार नवाबगंज के कागजात अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा संयुक्त छापामारी अधिकारी टीम ने 23 दुकानों से बीज के नमूने भरे गए जो परीक्षण के लिए प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे।