Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने संभाला BRO के महानिदेशक का कार्यभार

Lieutenant General Rajeev Chaudhary

Lieutenant General Rajeev Chaudhary

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने मंगलवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी।

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी बीआरओ के 27वें महानिदेशक होंगे। इससे पहले वह सेना के एकीकृत मुख्यालय की क्यूएमजी शाखा में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात थे। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का स्थान लिया है जिन्हें भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है।

योगी सरकार ने 43 आईपीएस का किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी वर्ष 1983 में सेना की इंजीनियर कोर में नियुक्त हुए थे और तब से लेकर अब तक उन्होंने भारतीय सेना के कई प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में हिस्सा लिया है। उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है।

गौरतलब है कि बीआरओ का काम पाकिस्तान और चीन की सीमा समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के आस-पास के इलाकों में सड़कों का निर्माण तथा उनका रख-रखाव करना है।

Exit mobile version