Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट

LG Anil Baijal

LG Anil Baijal

राष्ट्रीय राजधानी के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। LG ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

अनिल बैजल ने लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझमें कोरोना संक्रमण के हल्‍के लक्षण हैं। टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे भी अपनी कोरोना जांच करवा लें। मैं अपने आवास से दिल्‍ली को मॉनिटर करने के साथ काम करता रहूंगा।’

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। बीते दिनों राजधानी में कोरोना संक्रमण के 24000 से ज्यादा नए केस सामने आए थे। इसके साथ ही 395 लोगों की मौत का भी आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया था।

आज दोपहर में मशहूर टीवी पत्रकार और न्यूज एंकर रोहित सरदाना के कोरोना संक्रमण की वजह से निधन होने की खबर आई। सरदाना भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमित थे और होम आइसोलेशन में थे।

DRDO के कोविड अस्पताल पहुंचे CM योगी, चिकित्सकीय प्रबन्धन की ली जानकारी

राजधानी में इस हफ्ते रोजाना कोरोना संक्रमण के 20000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बाद भी संक्रमण की रोकथाम होती नहीं दिख पा रही है। दिल्ली हाईकोर्ट भी लगातार राजधानी के बिगड़ते हालात पर नजर बनाए हुए है और इसको लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार, दोनों को निर्देश दे रहा है।

दिल्ली के पास अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं, लाइन न लगाएं : केजरीवाल

दिल्ली में जिस तेजी से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है, उस तादाद में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने को लेकर हाईकोर्ट लगातार सख्त टिप्पणी कर रहा है।

Exit mobile version