Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हत्या के जुर्म में पत्नी समेत तीन को आजीवन कारावास

Life Imprisonment

life imprisonment

कन्नौज में पति की हत्या में कोर्ट ने पत्नी व उसके प्रेमी और दोस्त को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सदर कोतवाली के गांव वाहपुर में रहने वाले 36 वर्षीय श्यामजी की पत्नी पूनम का धर्मवीर कटियार निवासी भैंसऊ, शिवराजपुर, कानपुर नगर से प्रेम-प्रसंग था, जिसका श्यामजी ने विरोध किया।

इस पर पूनम ने प्रेमी धर्मवीर और उसके दोस्त नितिन कुमार निवासी टीचर्स काॅलोनी, घाटमपुर, कानपुर देहात के साथ मिलकर 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) 2015 को श्यामजी को कमरे में बंद कर पीटा और रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।

श्यामजी की बहन प्रीति कटियार ने अपनी भाभी पूनम देवी, उसके प्रेमी धर्मवीर और दोस्त नितिन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को फास्ट ट्रैक प्रथम के जज मुकेश कुमार द्वितीय ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने तीनों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Exit mobile version