अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की एक अदालत ने पांच साल पुराने हत्या (Murder)के मामले में दो अभियुक्तों को उम्रकैद (Life Imprisonment) और 50-50 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनायी है।
अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट तृतीय,संजय कुमार (चतुर्थ) की अदालत ने शुक्रवार को हत्या के दो आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा के अलावा 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
जिले के थाना नौगांवा सादात इलाके में वर्ष 2018 में दर्ज हत्या के एक मामले में ग्राम भैडा भरतपुर निवासी अर्जुनसिंह तथा मनवीर निवासी मादनखेडा थाना नौगांवा सादात अमरोहा को दोषी करार देते हुए उम्रकैद (Life Imprisonment) तथा पचास-पचास हजार रूपए यानी दोनों पर एक लाख रुपए का अर्थदंड जुर्माना भी लगाया है।