फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ अपर जिला सत्र न्यायालय (विशेष) एसी-एसटी ने विकास उर्फ शिवप्रकाश हत्याकांड में दोषी पाए गए तीनों हत्यारों को मंगलवार को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनायी और 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ग्राम कनासी निवासी विकास उर्फ शिवप्रकाश की 11 जून 2016 को एक मोटरसाइकिल से ग्राम गगलऊ परमनगर की ओर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इस प्रकारण में नवाबगंज थाने में मामला दर्ज कराया था।
इसके बाद विवेचना अधिकारी ने न्यायालय में नवाबगंज थाने के ग्राम सलेमपुर निवासी हवलदार सिंह उर्फ नेता पुत्र स्व. लाल सहाब, और एटा जिले के थाना नयागांव के अहमदपुर निवासी जगदीश पुत्र हरीराम तथा मैनपुरी जिले के थाना -विछवा के एतमादपुर निवासी वीरपाल पुत्र दयाराम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया।
इस हत्याकांड में तीनों हत्यारोपियों के दोषी पाए जाने पर आज फतेहगढ़ अपर जिला सत्र न्यायालय ने हवलदार सिंह, जगदीश और वीरपाल को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनायी और 60,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।