मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान आज ग्राम चितुवां में विराट अंतर्राज्यीय दंगल का शुभारंभ किया। उन्होंने पहलवानों से कहा कि स्वस्थ तन से ही मन भी स्वस्थ रहता है और इन दोनों से हमारा जीवन खुशहाल होता है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री मिश्रा ने आयोजकों को पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ाने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि दतिया के पहलवानों ने अतीत में जिले का नाम हमेशा गौरवान्वित किया है।
दंगल जिले का प्रमुख खेल रहा है और मशहूर भी रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पारंपरिक खेल शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। खेल मनोरंजन के साथ ही शरीर को स्वस्थ और सुगठित बनाए रखने में सहायक होते हैं।
एक मार्च तक फ्री में लगवाएं फास्टैग, टोल कलेक्शन 102 करोड़ रुपए पहुंचा
गृह मंत्री ने युवा पीढ़ी को नसीहत दी कि आधुनिक संसाधनों का प्रयोग अपने ज्ञान वर्धन के लिए ही करें, इनका अधिक उपयोग बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे हमारी परम्परा आगे भी जीवित रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ आशाराम अहिरवार, विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए पहलवान, जन-प्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।