कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उन्हें याद किया। वहीं, कोरोना संक्रमण से वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर भी शोक जताया है।
ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विश्वविख्यात कवि, अद्वितीय कथाकार, ‘नोबेल’ पुरस्कार से सम्मानित महान साहित्यकार, मानवतावादी विचारक, ‘राष्ट्रगान’ के रचयिता गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। मानवता को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादीप है।
विश्वविख्यात कवि, अद्वितीय कथाकार, ‘नोबेल’ पुरस्कार से सम्मानित महान साहित्यकार, मानवतावादी विचारक, ‘राष्ट्रगान’ के रचयिता गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
मानवता को समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादीप है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2021
वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
उप्र के विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविन्द्र नाथ टैगोर को उनकी जयंती पर याद किया। कहा ‘राष्ट्रगान के रचयिता, महान साहित्यकार, संगीत, कला, रंगमंच, शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में अनूठी प्रतिभा के धनी गुरूदेव श्री रविन्द्र नाथ टैगोर जी जयंती पर शत-शत नमन।