लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी लाइट एंड साउंड शो (Light and sound show free) और म्यूजिकल फाउंटेन शो को 14 अगस्त से 17 अगस्त तक नि:शुल्क कर दिया है। इसके अलावा लेजर शो और डिजिटल गैलरी को भी सैलानियों के लिये फ्री एंट्री करने का फैसला पर्यटन विभाग ने लिया है।
शनिवार शाम प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम की मौजूदगी में यूपी में संचालित लाइट एंड साउंड शो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य सचिव ने देश में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में संचालित सभी लाइट एंड साउंड शो (Light and sound show free) को 17 अगस्त तक नि:शुल्क रखने का फैसला लिया।
‘हर घर तिरंगा’ संग ‘घर-घर वृक्ष’ अभियान पर भी जोर
इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर शो तथा डिजिटल गैलरी को भी 14 अगस्त से 17 अगस्त तक आम जनता और पर्यटकों के लिये नि:शुल्क रखने का निर्णय लिया गया है।