Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्वांचल में आसमान से गिरी आफत की बिजली, 28 लोगों की मौत

लखनऊ। यूपी के पूर्वांचल के 12 जिलों बारिश के दौरान बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई। इन जिलों में गाजीपुर , बलिया , सोनभद्र , कौशांबी, चित्रकूट, वाराणसी , जौनपुर, चंदौली, प्रतापगढ़, कुशीनगर, गारेखपुर और देवरिया जिले शामिल हैं।

गाजीपुर में सबसे ज्यादा 5 की मौत

सबसे ज्यादा मौतें गाजीपुर में हुई हैं, यहां 5 लोगों की बिजली गिरने से जान चली गई। वहीं बलिया और सोनभद्र में 4-4 लोगों की मौत हुई। इसके अलाचा वाराणसी, जौनपुर, चित्रकूट और चंदौली में 2-2, जबकि प्रतापगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में 1-1 व्यक्ति की जान चली गई है।

शादी के 17 दिन बाद दुल्हन बनी मां तो रची खौफनाक साजिश, DNA टेस्‍ट से खुला राज

सीएम योगी ने आर्थिक सहायता पहुंचाने के दिए निर्देश

आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों बुरी तरह झुलस गए हैं, वहीं कई जगह मवेशी इसकी चपेट में आ गए हैं। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को पीड़ित परिवारों के शीघ्र 4-4 रुपये की सहायता पहुंचाने और घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।

इन जिलों पर बिजली का कहर

जानकारी के अनुसार गाजीपुर में भैरो सिंह यादव, मनीषा यादव, प्रदीप, आजाद राजभर और गुलाबी देवी बिजली की चपेट में आ गए।सोनभद्र में जुगैल थाना क्षेत्र में गायघाट के किसान तनगुड़ , घोरावल में पिड़रिया निवासी नाथू पाल , गड़ौरा गांव में विकास व देवेंद्र की मौत हुई है।

30 सितंबर को आएगा बाबरी विध्वंस केस का फैसला

बलिया में मंगरू, नीशु, किन्नू राजभर, असित कुमार चौधरी ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दिया है।कौशांबी में सरला देवी, आंचल, संजना और वंदना सिंचाई के दौरान वज्रपात से झुलस गईं है। आंचल और संजना की मौत हो गई। राजकरन की बकरी चराते समय झुलसकर उसकी मौत हो गई। पांच बकरियां भी मर गईं।

प्रतापगढ़ के कुंडा हथिगवां में शिवानी को मौत हो गई है। इसी तरह चंदौली में अर्जुन प्रसाद, नीतीश कुमार, वाराणसी में महेश पटेल, सरिता की मौत हो गई। जौनपुर में किसान दिनेश कुमार यादव, सुनील प्रजापति भी बिजली की चपेट में आ गए। गोरखपुर में अंजलि गिरी की बिजली गिरने से मौत हो गई और 4 महिलाएं झुलस गईं। देवरिया और कुशीनगर में खेत में काम कर रहे एक-एक अधेड़ पर मौत बनकर बिजली गिरी।

Exit mobile version