Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मांधातेश्वर मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, शिखर एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

Mandhateshwar temple

Mandhateshwar temple

वाराणसी। जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। इसके साथ ही एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। विश्वनाथ धाम में मांधातेश्वर मंदिर (Mandhateshwar temple) के शिखर पर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे शिखर का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

महादेव मंदिर के पुजारी मांगातेश्वर ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बहुत तेज धमाका हुआ और काफी दूर तक इसकी चमक दिखाई दी। बारिश रुकने बाद नुकसान का अंदाजा हुआ। मंदिर के शिखर के कई टुकड़े जमीन पर गिरे पड़े थे।

गनीमत की बात यह रही की बारिश की वजह से सब लोग अंदर थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मंदिर प्रशासन ने मलबे को हटाया और मरम्मत के काम में जुट गया।

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ संबंधी बुलाई बैठक, विभागीय मंत्री के साथ अफसर भी होंगे शामिल

बता दें, मंगलवार को वारणसी समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मॉनसून की पहली बारिश राहत बनकर आई। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से वाराणसी में पारा लुढ़कर 27 डिग्री पर पहुंच गया है।

Exit mobile version