लखनऊ। यूपी के पूर्वांचल में एक बार फिर आकाशीय बिजली के साथ आफत की बारिश हुई है। शनिवार देर शाम से रविवार शाम तक कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की जान चली गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर जख्मी हो गए हैं। बनारस और मिर्जापुर में तीन-तीन, जौनपुर-भदोही- चंदौली में दो-दो की जान गई है। कई मकानों को क्षति पहुंची है। दो दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हुई।
बनारस के रोहनिया थाना क्षेत्र के दफ्फलपुर जफराबाद गांव में रविवार दोपहर लगभग दो बजे मछली मार रहे 15 वर्षीय दिलीप राजभर व दस वर्षीय चंद्रिका राजभर पर बिजली गिरी। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दिलीप कक्षा नौ जबकि चंद्रिका चौथी में पढ़ता था। बनारस के ही लोहता थानाक्षेत्र के खेवशीपुर गांव में दोपहर एक बजे आकाशीय बिजली गिरने से विजय पटेल की मौत हो गई। विजय धान की निराई कर रहे थे।
दो करोड़ रुपए से अधिक की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार
मिर्जापुर के मड़िहान थानाक्षेत्र के मलुआ में पशु चराने निकली किशोरी 10 वर्षीय सोनम व महिला 45 वर्षीय सुरस्ती देवी की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। वहीं पड़री के पहिती गांव 35 वर्षीय लक्ष्मीना कोल भी हादसे की शिकार हुई। जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ककराही गांव में 32 वर्षीया मनीषा सिंह की जान गई। नेवढ़या थानाक्षेत्र के चकईपुर गांव में शनिवार रात आकाशीय बिजली से 28 वर्षीय सुनील सरोज की मौत हो गई। सुनील खेत में सिंचाई कर रहे थे।
आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चरा रहे है तीन बच्चों की मौत, एक घायल
इधर, भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र हरदेवपुर गांव निवासी 22 वर्षीय विनोद पांडेय व औराई थानाक्षेत्र के लक्षमणियां गांव निवासी 15 वर्षीय मनीष आकाशीय बिजली गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चंदौली में अलीनगर थानाक्षेत्र के सराय छोटू गांव में 18 वर्षीय राजन व मुगलसराय के बिसौड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय काशआलम की भी जान चली गई।