भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में रात्रि में बिजली गुल होने और बैकअप सिस्टम के उचित ढंग से कार्य नहीं करने के कारण एक मरीज की मृत्यु हो गयी है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली अचानक चली गयी। बैकअप सिस्टम के जरिए भी मात्र लगभग दस मिनट तक बिजली रही। इसके बाद कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी उपकरणों की दक्षता प्रभावित हुयी और इसके चलते अकबर खान नाम के मरीज की मृत्यु हो गयी।
बर्फ की चादर से ढका बद्रीनाथ मंदिर, दिल्ली समेत कई राज्यों में हुई बारिश
बताया गया है कि अस्पताल के डीजल जनरेटर सिस्टम में खामियों के कारण बैकअप के जरिए बिजली प्रवाह नहीं हो सका। कोरोना वार्ड के गंभीर मरीजों को तुरंत आवश्यक आपातकालीन उपचार भी देने के प्रयास किए गए, लेकिन एक मरीज की मृत्यु हो गयी और दो तीन और गंभीर हो गए। लगभग एक घंटे के बाद बिजली आ पाई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह मामला संज्ञान में आने के बाद संपूर्ण मामले की जांच के लिए भोपाल संभाग आयुक्त से कहा है। उन्होंने शाम तक इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।