Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीनगर जा रही फ्लाइट पर गिरी बिजली, बाल-बाल बचे 227 यात्री

Lightning struck Indigo flight

Lightning struck Indigo flight

नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही Indigo की फ्लाइट 6E-2142 खराब मौसम के कारण बड़े हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि विमान (फ्लाइट) पर बिजली गिरने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, इतना ही नहीं, विमान को तीव्र टर्बुलेंस का भी सामना करना पड़ा।

दरअसल, Indigo की फ्लाइट 6E-2142 बुधवार शाम को श्रीनगर के ऊपर थी और वहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो रही थी। तभी फ्लाइट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

सूत्रों के मुताबिक, विमान में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

चंडीगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Indigo की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 को रास्ते में खराब मौसम के कारण ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट के सदस्यों ने जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई।

Exit mobile version