Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फुटबॉल मैच के दौरान गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत; रेफरी समेत कई प्लेयर जख्मी

Lightning

lightning

पेरु। खेल जगत से एक ऐसी दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने फैन्स समेत दिग्गजों को भी निशब्द कर दिया है। एक फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मैदान पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई। जबकि रेफरी समेत कई खिलाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।

गंभीर रूप से जख्मी खिलाड़ियों और रेफरी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह दुखद घटना पेरू से सामने आ रही है। पेरू के चिलका में 3 नवंबर को दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा (Juventud Bellavista) और फैमिलिया चोका (Familia Chocca) के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मैच का पहला हाफ चल रहा था। इस दौरान तक जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से बढ़त बना रखी थी। इसी दौरान मौसम ज्यादा खराब हो गया, तो रेफरी ने विसल बजाकर गेम रोक दिया। साथ ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा।

IPL नीलामी की डेट हुआ खुलासा, जानें कहां सजेगा प्लेयर्स का मेला

इस दौरान खिलाड़ी जा ही रहे होते हैं कि अचानक बिजली (Lightning) गिर जाती है। यह बिजली 39 साल के प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा (Jose Hugo de la Cruz Mesa) पर गिरती है। जिनकी मौत हो जाती है। बिजली गिरने से रेफरी समेत एक साथ 5 खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़ते हैं।

Exit mobile version