Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माता के मंदिर पर गिरी बिजली, फट गई गुंबद की दीवार

lightning struck the temple in mathura

lightning struck the temple in mathura

मथुरा। उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो स्थानों पर बिजली (Lightning) गिरने की घटना घटी। एक जगह मकान पर बिजली गिरी और दूसरी जगह एक मंदिर को बिजली गिरने से भारी नुकसान है।

मथुरा के छाता तहसील अंतर्गत आने वाले गांव गोहरी में सुबह करीब 5:00 बजे एक मकान पर बिजली गिरने से मकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स फ्रिज, इनवर्टर में भारी नुकसान हुआ। बिजली (Lightning) गिरने से मकान के अंदर लगी टाइल भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गईं। मकान मालिक प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर में परिवार के साथ बरामदे में सो रहे थे। तभी लगभग 5:00 बजे बिजली उनके मकान पर गिरी और उनके घर में रखें समान को क्षतिग्रस्त कर दिया।

मंदिर के गुंबद को पहुंची भारी नुकसान

इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालो को हुई, सभी गांव वाले इकट्ठा हुए और पीड़ित के मकान पर पहुंच गए। पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। इसके साथ ही छाता अंतर्गत आने वाले गांव मझोई में भी बिजली (Lightning)गिरने की घटना घटी। यहां गांव के माता के मंदिर पर गुंबद में भारी नुकसान हुआ।

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मंदिर पर बिजली (Lightning)गिरने की वजह से मंदिर के अंदर और बाहर गुंबद की दीवार फट गई। घटना की जानकारी होने पर गांव वाले मंदिर पर इकट्ठा हुए। गांव वालों ने बताया कि ऐसी आपदा क्षेत्र में और भी कई जगह हुई हैं। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से आगे भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version