कटरा (जम्मू-कश्मीर): शुक्रवार को मौसम ने अचानक रुख बदला और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश ने तबाही का मंजर पेश किया। इसी दौरान श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र, श्री माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के त्रिकुटा पर्वत पर आकाशीय बिजली गिरी। यह चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर हर कोई दहल उठा।
Video
View this post on Instagram
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बिजली सीधे त्रिकुटा पर्वत पर गिरी और कुछ ही क्षणों के लिए आसमान चीरता हुआ नजारा पैदा हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन जिस समय यह बिजली गिरी, उस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कई श्रद्धालु मौजूद थे।
मौसम विभाग पहले ही जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर चुका था। यह घटना उसी चेतावनी की पुष्टि करती है और प्रशासन के लिए एक बार फिर से सतर्कता बरतने का संकेत है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं की भावनाएं उमड़ पड़ीं। लोग मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) से सभी की रक्षा की प्रार्थना कर रहे हैं।