नई दिल्ली। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में सुशांत से जुड़ी की अहम बातें बताई हैं। इस पूरे मामले में सीबीआई, ईडी, नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपी बनाया है।
झूठे लेख और मी टू के मामले से परेशान थे सुशांत
रिया ने कहा कि सुशांत झूठे लेख और मी टू के मामले से परेशान थे। मी टू का आरोप लगाए जाने की वजह से वह काफी परेशान रहा करते थे। रिया ने आगे कहा कि मैंने सुशांत से प्यार किया है और मेरे बारे में इतने सारे आरोप लग रहे हैं। रिया ने कहा कि जनता से अपील करती हूं कि सच का साथ दें। सुशांत की मौत के मामले में आरोपी माने जाने वाली रिया चक्रवर्ती ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे मलाल है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा सुंदर लड़का खो दिया।
सुशांत के पैर छुने पर दी सफाई
रिया ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि, ‘मैं 3-4 सेकंड तक रुकी थी, क्योंकि पोस्टमॉर्टम होना था। लेकिन जब एम्बुलेंस की ओर शव को ले जा रहे थे, तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए। रिया ने माना कि दिशा सालियान से मेरी एक दफा मुलाकात हुई। रिया ने यह भी कहा कि सुशांत भी दिशा से एक ही बार मिले हैं। फरवरी या मार्च के महीने में। दिशा सालियान की मौत के बारे में पूछने पर रिया ने कहा कि उसकी मौत के बारे में मैं कुछ नहीं जानती।
देश आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ विश्व के विकास में योगदान दें योगदान : राजनाथ सिंह
एक चैनल से बातचीत में रिया ने कहा कि सबकी तरह मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की। उन्होंने कहा कि सुसाइड की नहीं बल्कि जिंदगी को लेकर बातचीत होती थी। मुझे समझ नहीं आ रहा कि उस हफ्ते में ऐसा क्या कि उन्हें सुसाइड करना पड़ा। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने कहा कि मैं उनके घर नहीं गई थीं। मुझे बताया गया था कि उनके अंतिम संस्कार के वक्त मेरा नाम नहीं था, इंडस्ट्री के लोगों के नाम थे। लेकिन मेरा नाम नहीं था, क्योंकि उनका परिवार नहीं चाहता था की मैं वहां पर जाऊं। कुछ लोगों ने मुझे घर आकर समझाया कि तुम वहां नहीं जा सकती हो। अगर तुम गईं तो तुम्हें वहां से निकाल दिया जाएगा, इसलिए मत जाओ। लेकिन मेरे दोस्तों ने कहा कि आप एक बार बॉडी जरूर देख लें।’
आज भी मैं सॉरी बोलती हूं
शवगृह में सुशांत को ‘सॉरी बाबू’ बोलने की बात पर रिया ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि हां..और वहां पर कोई क्या कहेगा? अगर किसी की जान चली गई थी। आज भी मैं सॉरी बोलती हूं क्योंकि इस तरह की बातें हो रही हैं। मौत का मजाक बना दिया गया है। आज भी मैं सॉरी बोलती हूं क्योंकि आज उनके काम को याद नहीं किया जा रहा है।’
रिया के वॉट्सऐप चैट में हुआ सुशांत को ड्रग्स देने की बात का खुलासा
‘सॉरी बाबू’ बोलने वाली रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता पर लगाए बड़े आरोप लगाए हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने कहा कि सुशांत का अपने पिता के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था। रिया के वॉट्सऐप चैट में ये खुलासा हुआ है कि वह सुशांत को ड्रग्स देने की बात कर रही थी। वहीं सुशांत के परिवार के वकील ने भी ये कहा है कि ये पता लगाना जरूरी है कि सुशांत को इस बात का पता था भी या नहीं कि उन्हें ड्रग्स दी जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने बताया है कि रिया और सुशांत के बीच आठ जून को झगड़ा हुआ था। इसके बाद रिया घर छोड़कर चली गईं। पिठानी ने बताया कि एक सुशांत और रिया की मौजूदगी में एक आईटी वाला आया था। उसने आठ हार्ड ड्राइव डिस्ट्रॉय की थीं।
रिया और उसके सहयोगियों को सजा मिलेः सुशांत के पिता केके सिंह
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता केके सिंह ने पहली बार रिया चक्रवर्ती पर हत्या का आरोप लगाया है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि रिया उनके बेटे की हत्यारी है। वह लंबे वक्त से उसे जहर दे रही थी। उसे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया जाए और सजा मिले।
थाइलैंड ट्रिप पर 70 लाख रुपये खर्च किए
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी माना जा रहा है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। सुशांत से जुड़े कई लोगों ने भी रिया को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। मुझसे पहले भी छह लड़कों के साथ थाइलैंड एक ट्रिप पर गया था। जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए और एक प्राइवेट जेट लेकर गया। सुशांत अपनी चाहत के मुताबिक जिंदगी जीते थे।
सुशांत राजा की तरह जिया करता था
रिया ने सुशांत की इच्छा को जाहिर करते हुए कहा, ‘वो ऐसा करना चाहता था। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी। मुझे चिंता इस बात की थी कि बहुत ज्यादा लंबा ट्रिप है। बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो रहे हैं। लेकिन वो ऐसे ही राज की तरह जिया करता था। रिया ने इंटरव्यू में कहा कि लेकिन सुशांत ने सोचा कि इसमें से यूरोप ट्रिप की जाए। तो उसने वो टिकटें कैंसिल करा दीं। अगर साबित करना पड़े तो वो टिकट्स मेरे पास हैं। सुशांत ने वो टिकटें कैंसिल कीं और फर्स्ट क्लास की टिकटें बुक कीं और फिर बाकी की ट्रिप पर उसने होटल का बिल भरा।’
रिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पेरिस में एक कंपनी के साथ मेरा एक शूट था। शियन, जो कि कपड़ों की कंपनी है उसका एक फैशन शो था। उसके भी चैट, सब प्रूफ हैं मेरे पास। उस फैशन शो को अटेंड करने के लिए मुझे पैरिस बुलाया जा रहा था। मेरी टिकटें बिजनेस क्लास और होटल की टिकटें बुक थीं।’
चर्चा में सुशांत और रिया की यूरोप ट्रिप
दरअसल कुछ वक्त पहले रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की यूरोप ट्रिप काफी चर्चा में थी। बताया जा रहा था कि उस यूरोप ट्रिप का पूरा खर्चा सुशांत सिंह राजपूत ने ही उठाया था। इस खबर के सामने आने के बाद से ही रिया को लेकर ऐसा कहा जाने लगा था कि उन्होंने सुशांत के पैसों का भी इस्तेमाल किया है। ऐसे में अब रिया ने यूरोप ट्रिप को लेकर इंटरव्यू में अपनी बात रखी।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम मुंबई हुई रवाना
इधर दिल्ली से ड्रग्स मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम रवाना हो गई है। वहीं, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। दूसरी तरफ, रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई की पूछताछ जारी है।
बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। सीबीआई की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद सीधे तौर पर रिया चक्रवर्ती जांच के घेरे में आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के बाद अब नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एंट्री हुई है, जिससे रिया पर जल्द शिकंजा कसा जा सकता है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई की टीम मुंबई में अभिनेता की मौत के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए संदिग्धों और गवाहों से लगातार पूछताछ कर रही है।