Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर खाया जहर, दरोगा लाइन हाजिर

line hajir

line hajir

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी ओबरा थाने के एक उप निरीक्षक को लाइन हाजिर (Line hajir) कर दिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भलुआ टोला निवासी बादशाह खान उर्फ टीपू ओबरा थाने में पूर्व में तैनात रहे दीवान कुलदीप मिश्रा के रिश्तेदार ओबरा निवासी रोहित मिश्रा के साथ रेलवे में ठेकेदारी करता था। दोनो में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। खान का आरोप है कि ओबरा थाने की पुलिस उसे बीते दो माह से परेशान कर रही थी। पिछले शनिवार को उप निरीक्षक राकेश मिश्रा उसे थाने उठा लाए और दो दिनों तक थाने में हिरासत में रखकर प्रताड़ित करते रहे।

उन्होने बताया कि रविवार शाम टीपू को थाने से छोड़ा गया जिसके बाद उसने घर पहुंचते ही जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया मगर खाने से पहले देर रात वीडियो बना कर वायरल कर दिया। जब उसकी हालत खराब होने लगी तब परिवार वाले तत्काल ओबरा स्थित परियोजना अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिए। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद उसे बचा लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह सहित आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर पीड़ित का हालचाल लिए। परिजनों के मुताबिक हालत में सुधार होने पर सोमवार की सुबह पुलिस पीड़ित को जिला अस्पताल से लेकर सीधे ओबरा थाने पहुंची। इसके बाद लिखा पढ़ी कर उसे घर जाने दिया।

पुलिस अफसरों ने उसी की गाड़ी भी वापस करा दी। इस मामले में ओबरा प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने उप निरीक्षक राकेश मिश्रा को लाइन हाजिर (Line hajir) कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version